प्रदेश के 5 संभाग केंद्रों पर 16 दिसंबर को किसान सम्मेलन
प्रदेश के 5 संभाग केंद्रों पर 16 दिसंबर को किसान सम्मेलन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित ऐतिहासिक सुधारों के लिए लाए गए कृषि कानूनों के संबंध में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत 16 दिसंबर को प्रदेश के 5 संभाग केन्द्रों पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण अलग-अलग संभागों में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
16 दिसंबर को भोपाल के अलग-अलग संभागीय किसान सम्मेलनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। जबलपुर में संभागीय किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करेंगे। इसी प्रकार इंदौर के संभागीय किसान सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं सागर में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोपाल भार्गव संबोधित करेंगे।