सरेंडर करना चाहता था ताहिर, हो गया गिरफ्तार; यह एक गलती पड़ गई भारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के कई मामलों में आरोपित आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद को दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार को बड़ी आसानी से गिरफ्तार कर लिया। हैरानी तो इस बात की है कि ताहिर ने खुद टीवी न्यूज चैनल पर अपने सरेंडर की घोषणा की और पुलिस ने बड़ी आसानी ने कोर्ट परिसर में बनी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, ताहिर हुसैन दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था, लेकिन उसने पहले ही इसका एलान करके अपने ही मंसूबों पर पानी फेर दिया।


सरेंडर करने का एलान करना पड़ा भारी


बताया जा रहा है कि ताहिर हुसैन पिछले एक-दो दिनों से कोर्ट के सामने सरेंडर करने की योजना बना रहा था। इसकी तारीख भी उसके वकीलों ने तय कर दी और सरेंडर करने के लिए कोर्ट का भी चयन कर लिया गया। इस बीच बृहस्पतिवार दोपहर ताहिर हुसैन ने एक निजी न्यूज टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू देकर अपने ही मंसबूों पर पानी फेर दिया। इंटरव्यू देखकर सक्रिय हुआ दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (Special Investigation Team) ने उसे कोर्ट परिसर में धर दबोचा, जब उसके वकील सरेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा