ओरछा में 5-6 मार्च को साउंड-एण्ड-लाइट शो स्थगित

ओरछा में 5-6 मार्च को साउंड-एण्ड-लाइट शो स्थगित


प्रदेश की ऐतिहासिक रामराजा नगरी ओरछा में प्रतिदिन आयोजित साउंड-एण्ड-लाइट शो 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव के दौरान 5-6 मार्च को स्थगित रहेगा। महोत्सव के दूसरे दिन 7 मार्च से साउंड-एण्ड-लाइट शो का प्रदर्शन पूर्व की भांति जारी रहेगा। ज्ञातव्य है कि पर्यटन निगम ओरछा में होटल शीशमहल के प्रांगण में प्रतिदिन शाम 7:30 से रात 9:15 तक हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में पर्यटकों के लिए यह साउंड-एण्ड-लाइट शो का प्रदर्शन करता है।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा