ओरछा में 5-6 मार्च को साउंड-एण्ड-लाइट शो स्थगित

ओरछा में 5-6 मार्च को साउंड-एण्ड-लाइट शो स्थगित


प्रदेश की ऐतिहासिक रामराजा नगरी ओरछा में प्रतिदिन आयोजित साउंड-एण्ड-लाइट शो 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव के दौरान 5-6 मार्च को स्थगित रहेगा। महोत्सव के दूसरे दिन 7 मार्च से साउंड-एण्ड-लाइट शो का प्रदर्शन पूर्व की भांति जारी रहेगा। ज्ञातव्य है कि पर्यटन निगम ओरछा में होटल शीशमहल के प्रांगण में प्रतिदिन शाम 7:30 से रात 9:15 तक हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में पर्यटकों के लिए यह साउंड-एण्ड-लाइट शो का प्रदर्शन करता है।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा