नमस्ते ओरछा महोत्सव में दूसरे दिन सुबह की अनूभूतियां

नमस्ते ओरछा महोत्सव में दूसरे दिन सुबह की अनूभूतियां


सैलानियों ने साईकलिंग, योग, राफ्टिंग के साथ फोटोग्राफी वॉक का आनंद लिया 


  मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा में ''नमस्ते ओरछा'' महोत्सव में दूसरे दिन 7 मार्च को सुबह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयीं।  इस दौरान स्थानीय बेतवा रिट्रीट में स्वास्थ्य एवं योगा सत्र हुआ, जिसमें विदेशी सैलानियों के साथ देशी सैलानियों ने भी योगाभ्यास किया। इसके साथ ही, पर्यटकों ने बेतवा रिट्रीट से साईकलिंग की, जो बेतवा पुल, अभ्यारण्य, जहांगीर महल, मुख्य मार्ग होते हुए बेतवा रिट्रीट वापिस पहुंची।


सुबह की अनुभूतियों में बेतवा नदी में कंचना घाट से पर्यटकों ने एडवेंचर स्पोर्टस (राफ्टिंग) का आनंद लिया। इसमें सैलानियों ने बेतवा नदी में राफ्टिंग की। सैलानियों ने फोटोग्राफी वॉक का भी आनंद लिया।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा