लोकसभा में 'दुर्व्यवहार' के चलते स्पीकर ने कांग्रेस के 7 सांसदों को सस्पेंड किया

पिछले चार दिनों से संसद के बजट सत्र के दौरान चल रहे हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सात सांसदों को संसद के बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया। पिछले चार दिनों से दिल्ली हिंसा पर कार्रवाई को लेकर संसद में विपक्षी पार्टी के सांसद बहुत हंगामा मचा रहे थे। स्पीकर के ऊपर कागज के टुकड़े भी फेंके गए थे, जिसके बाद स्पीकर ने बुधवार को निलंबित करने की चेतावनी दी थी।


गुरुवार को फिर कोरोनावायरस और दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया, जिसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस के सात सदस्यों- गौरव गोगोई, टीएन प्रथापन, डीन कुरियाकोसे, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहनान और गुरजीच सिंह औजला को संसद के बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इन सांसदों को संसद में उनके अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित किया गया है।


मंगलवार और बुधवार को लोकसभा में विपक्षी पार्टियों के सांसद प्लेकार्ड लेकर आए थे, जिसके बाद स्पीकर की ओर से आदेश दिया गया था कि सांसद लोकसभा में प्लेकार्ड या तख्ती वगैरह लेकर नहीं आ सकते। इसके अलावा स्पीकर ने सांसदों से वेल में आकर प्रदर्शन करने को लेकर भी चेतावनी दी।


हालांकि, गुरुवार को भी लोकसभा में ऐसा ही माहौल रहा, जिसके बाद स्पीकर ने निलंबन की कार्रवाई की है।


गौरव गोगोई ने निलंबन के बाद कहा है कि भले ही हमें निलंबित कर दिया गया है लेकिन दिल्ली हिंसा पर बहस होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि यह निलंबन विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश है।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा