क्रांतिकारी आज़ाद कुटी की उपेक्षा एवं फर्जी गुफा बनाने के खिलाफ शुरू हुआ मौन व्रत
क्रांतिकारी आज़ाद कुटी की उपेक्षा एवं फर्जी गुफा बनाने के खिलाफ शुरू हुआ मौन व्रत
यह मौन ही इंकलाब लाएगा
ओरछा : आज़ादी के महानायक अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की कुटी ,कुआँ और गुफा को नमस्ते ओरछा के आयोजन से अलग रखने और फर्जी गुफा बनाने के विरोध में युवाओं द्वारा मौन व्रत धरना शुरू कर दिया गया है प्रातः 9 बजे शुरू हुआ यह मौन अगले 72 घंटे चलेगा , जिस दौरान सरकार जश्न में डूबेगी उस दौरान आज़ाद कुटी में युवा मौन धारण कर अपना विरोध जताएंगे , ओरछा के पहचान स्वरा भास्कर जैसी फूहड़ अभिनेत्रियां नहीं बनेगी ,ओरछा की पहचान अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की क्रांति स्थली ही रहेगी ऐसा मानना है मौन पर बैठने बाले युवाओं का ।
यदि मध्यप्रदेश की सरकार ने अपनी भूल सुधार नहीं कि तो अन्न जल त्याग कर जीवन के अंतिम क्षण तक यहीं बैठा रहूँगा : सुमित ओरछा
आंदोलन को समर्थन देने पहुंच रहे युवाओं में संजय यादव संजय नायक अमित सुक्ला सोनू कड़ा कमलेश कुशवाहा सुनील राजपूत गौरव यादव अजीत यादव ,आकाश यादव( मडोर) राजा यादव(मडोर) विवेक यादव(मडोर) शिबेन्द्र सोलंकी पवन पाल राधपुर राजाराम राधपुर शुभम खरे बागन