कोरोनावायरस को लेकर सांसद बेनीवाल का गांधी परिवार पर विवादित बयान, संसद में हंगामा

एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में गांधी परिवार को लेकर ऐसा बयान दिया जिसपर हंगामा मच गया। देश में कोरोनावायरस से उत्पन्न स्थिति पर सुझाव रखते हुए लोकसभा में बेनीवाल ने गांधी परिवार को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया। बेनीवाल ने अपने बयान के जरिए इटली और कोरोनावायरस को जोड़ते हुए गांधी परिवार को निशाने पर लिया। इससे कांग्रेस के सदस्य नाराज हो गए और आसन के समीप आकर विरोध करने लगे।


कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज और प्लेकार्ड फाड़कर भी उछाले जिनके टुकड़े आसन के पास आकर गिरे। भारी हंगामे के कारण पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की बैठक एक घंटे के लिए स्थगित भी कर दी। हालांकि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान और अन्य नेताओं के सुझावों के दौरान सदन में शांति थी।

बाद में संसद के बाहर बेनीवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि देश में कोरोनावायरस से संक्रमित अधिकतर मरीज इटली से लौटे हैं। इटली बुरी तरह कोरोनावायरस से प्रभावित है। इसलिए मैंने सरकार से अनुरोध किया कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कोरोनावायरस परीक्षण किया जाना चाहिए क्योंकि ये हाल ही में इटली से लौटे हैं। 
 
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला 

वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए इसे शर्मनाक करार दिया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये शर्मनाक है कि मोदीजी हनुमान बेनीवाल का इस्तेमाल कर रहे हैं जो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। बेनीवाल ने सोनिया जी और राहुल जी के खिलाफ शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल किया है। हम ऐसे गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों की भर्त्सना करते हैं। 


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा