कोरोना का कहर, उतार-चढ़ाव के बीच बाजार गिरावट पर बंद
बाजार पर आज कोरोना का कहर बरपा। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बीच हुए कारोबार के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुए। हालांकि आखिरी कारोबार घंटे में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। Nifty निचले स्तरों से 172 अंक सुधरकर बंद हुआ वहीं sensex दिन के निचले स्तर से 560 अंक सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र में अंतिम दौर में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी लौटी जिसके चलते बैंक निफ्टी नीचे से 546 अंक सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स रिकवरी के बाद 256 अंक सुधरकर बंद हुआ।
आज के कारोबार में IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं, बैंकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 38,409 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंक गिरकर 11,251 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 523 प्वाइंट गिरकर 28,654 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 258 अंक गिरकर 16,746 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।