होली पर भी कोरोना का साया, मोदी नहीं मनाएंगे होली मिलन समारोह

भारत में कोरोना का डर बढ़ रहा है लेकिन सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। अब तक देश में कुल 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 3 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। आज कैबिनेट की बैठक में कोरोना से लड़ने के उपाय पर चर्चा हुई। इस बैठक में बताया गया कि देश में 15 नए लैब बनकर तैयार हो चुके हैं और 19 पर काम जारी है। प्रधानमंत्री खुद भी कोरोना से निपटने के लिए खास निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी अपने अस्पतालों की तैयारियों के बारे में बताया।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश में कोरोना को लेकर अब तक कंफर्म केसों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अब देश में कुल 28 लोग कोरोना से ग्रसित हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों से डरने की बजाय सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर अस्पतालों को अलग वॉर्ड बनाने को कहा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।


हर्षवर्धन ने आगे कहा कि कोरोना वायरस पर सरकार सतर्क है और अस्पतालों को सुविधाएं बढ़ाने को कहा गया है। विदेशी पर्यटकों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग होगी। सरकार की योजना है कि वायरस जांच के लिए ईरान में भी लैब बनाएंगे। भारत से एक वैज्ञानिक ईरान जा चुका हैं। अभी 3 और वैज्ञानिक ईरान जाएंगे। दिल्ली में पाये गये मरीज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली का मरीज 66 लोगों के संपर्क में आया था और दिल्ली सरकार को और इंतजाम करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने होली पर सोशल gathering से बचने की भी सलाह दी।


उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। CM केजरीवाल ने जानकारी दी है कि स्टेट लेवल पर एक टास्क फोर्स कमिटी का गठन किया गया है और सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी है। ये टास्क फोर्स दिल्ली CM की अध्यक्षता में बनाई गई है। लेडी हार्डिंग और LNJP में भी टेस्टिंग लैब्स बनाए गए हैं।


कोरोना से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद इस बार होली समारोह से दूर रह रहे हैं। इसके अलावा BJP शासित राज्यों में भी होली मिलन समारोह नहीं मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि दुनिया भर में जानकार भीड़ से बचने की सलाह दे रहे हैं। इस साल किसी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली दंगे और कोरोना की वजह से वो और उनके विधायक इस बार होली नहीं मनाएंगे।


इस बीच चीन से आने वाले मेडिकल डिवाइसेज के स्टॉक में भारी कमी आ गई है। nebulizer, डिजिटल थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर टेस्ट किट जैसे कई जरूरी मेडिकल डिवाइसेज खत्म होने लगे हैं। दूसरी तरफ कोरोना संकट के चलते सरकार अब बंद पड़ी घरेलू API मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को रिवाइव करेगी। साल 2000 से 2010 के बीच बंद हुईं लगभग 23 यूनिट्स की पहचान की गई है जिन्हें दोबारा रिवाइव किया जाएगा। चीन के मुकाबले मंहगी होने की वजह से यूनिट्स बंद की गई थीं। ये API यूनिट्स आंध्र प्रदेश, हिमाचल, तेलंगाना में हैं। चिन्हित जगहों पर बल्क ड्रग प्रोडक्शन संभव है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते चीन से ज्यादातर API इंपोर्ट बंद है। चीन से 70 फीसदी API इंपोर्ट किया जाता है।


इधर अमेरिका ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आने में 1 साल तक का वक्त लग सकता है। कोरोना को हराने के लिए कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल जल्द होगा। पहले ट्रायल में कम से कम 3 महीने लगेंगे। पहले ट्रायल के बाद दूसरा ट्रायल होगा। अमेरिका ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन आने में कम से कम 1 साल लगेंगे। कोरोना वायरस पर US प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने फार्मा कंपनियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में US फार्मा कंपनियों ने सालभर में वैक्सीन तैयार करने की बात कही है। US फार्मा कंपनियों ने महीने भर में एंटी वायरल तैयार करने की भी बात कही है।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा