हिंदी न्यूज चैनल ‘सूर्या समाचार’ बंद

भोपाल। हिंदी न्यूज चैनल ‘सूर्या समाचार’ को बंद कर दिया गया है। चैनल प्रबंधन ने कार्यालय पर ताला डाल दिया है। यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कुछ दिन पूर्व ही यहां से करीब 30 लोगों को नौकरी समाप्ति का नोटिस थमा दिया गया था। बाकी बचे करीब 40 लोगों को भी कहा गया था कि चैनल बंद होने के बारे में एक मार्च को नोटिस चिपका दिया जाएगा। इसके बाद 31 मार्च तक चैनल को बंद कर दिया जाएगा।
 प्रबंधन ने 31 मार्च की बजाय एक मार्च को ही चैनल को ताला लगा दिया है।


जिन लोगों को चैनल ने नौकरी समाप्ति का नोटिस दिया है, उनमें आउटपुट टीम से वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह, अभिषेक मोहन, अजीत कुमार, रजनीकांत, बब्ली, रश्मि, किशन भारद्वाज, अजय कुमार, अजय दुबे, एंकर्स में सूर्या बर्थवाल, गीतांजलि, स्मिता, नीता भारती और हेमंत केवलिया के साथ ही इनपुट टीम से अमित कुमार, सविता, गौरव, अमित सिंह, विकास आदि शामिल हैं।


बताया जाता है कि इन सभी को प्रबंधन ने नोटिस के साथ ही मुआवजे के तौर पर तीन महीने की सैलरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन सिर्फ नोटिस थमा दिया गया। प्रबंधन के इस रवैये से इन पत्रकारों में काफी नाराजगी है और उन्होंने चैनल प्रबंधन पर तमाम आरोप लगाते हुए विरोधस्वरूप चैनल के गेट पर एकत्रित होकर धरना शुरू कर दिया है।


गौरतलब है कि ‘प्रियागोल्ड’ बिस्किट की निर्माता कंपनी द्वारा संचालित इस चैनल को पिछले साल फरवरी में वरिष्ठ टीवी पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी के नेतृत्व में री-लॉन्च किया गया था। हालांकि री-लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही चैनल के दो अधिकारियों के बीच टकराव की खबर से यह चैनल निगेटिव चर्चा में आ गया था। बाद में पुण्य प्रसून बाजपेयी की कंपनी मैनेजमेंट से खटपट की खबरें सामने आई थीं। करीब दो महीने बाद ही मैनेजमेंट ने पुण्य प्रसून बाजपेयी और उनकी टीम की सर्विस के स्थगित कर दिया था। इसके बाद भी कई पत्रकारों ने चैनल का साथ छोड़ दिया था। जयपुर में अपने ब्यूरो हेड संजय वर्मा को टर्मिनेट करने और एंप्लाईज पर विज्ञापन लाने का दबाव बनाने को लेकर भी यह चैनल काफी चर्चाओं में रहा था। इसके बाद भी चैनल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और पिछले दिनों इस चैनल के जल्द बंद होने की खबरें सामने आ रही थीं, जो अंतत: सही साबित हुईं।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा