गरीबों के लिये पैसा नहीं, नाच-गाने पर करोड़ों लुटा रही कमलनाथ सरकार: विष्‍णुदत्‍त शर्मा

गरीबों के लिये पैसा नहीं, नाच-गाने पर करोड़ों लुटा रही कमलनाथ सरकार: विष्‍णुदत्‍त शर्मा


सभास्‍थल पर एकत्रित कार्यकर्ताओं और जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष व सांसद श्री विष्‍णुदत्‍त शर्मा ने कहा कि झूठ बोलकर सत्‍ता में आई कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया। इस सरकार ने हमारी सरकार द्वारा गरीबों के लिये शुरू की गई संबल योजना बंद कर दी। हमारी सरकार कन्‍याओं के विवाह पर 28 हजार रुपये देती थी, इन्‍होंने कहा हम 51 हजार रुपये देंगे। लेकिन इस सरकार ने प्रदेश की बेटियों, भानजियों के साथ भी धोखा किया और उन्‍हें एक पैसा नहीं दिया। श्री शर्मा ने कहा कि जो भानजियों के साथ धोखा करता है, वह रसातल में चला जाता है और यही कमलनाथ सरकार का भी होगा। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने गरीबों को छत उपलब्‍ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्‍यम से 8 लाख मकान स्‍वीकृत किये, लेकिन पैसे न होने का बहाना बनाकर इस सरकार ने 2 लाख मकान वापस कर दिये। गरीबों का हक छीनने वाली, उनके सिर से छत छीनने वाली यह सरकार आइफा अवार्ड पर, नाच-गाने पर करोड़ों लुटा रही है, लेकिन इसके पास गरीबों के लिये पैसे नहीं है।


श्री शर्मा ने कहा कि इस सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है, इसे चिंता इस बात की है कि घर-घर शराब कैसे पहुंचाएं। ऑनलाइन शराब कैसे उपलब्‍ध कराएं, महिलाओं के लिये अलग दुकानें खोली जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्‍व वाली भाजपा सरकार ने करोड़ों का नुकसान उठाकर भी माताओं-बहनों के कहने पर शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। लेकिन मुख्‍यमंत्री कमलनाथ तो व्‍यापारी हैं, उन्‍हें तो पैसा चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि यह व्‍यापारियों, उद्योगपतियों राजाओं और रजवाड़ों की सरकार है, जिसे गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है। यह सरकार रेत के अवैध खनन से पैसे कमाने का काम कर रही है, शराब नीति बनाने पर काम कर रही है और तबादलों के जरिए लूट मचाने काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मैं सभा में उपस्‍थित कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से आह्वान करता हूं कि आगर की धरती से प्रदेश को स्‍वर्णिम मध्‍यप्रदेश बनाने का आगाज करें, हर बूथ पर कांग्रेस की जमानत जब्‍त कराएं, यही स्‍व.मनोहर ऊटवाल को सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा