गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस को लेकर भारत में कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक और ताजा मामला कोरोना वायरस का सामने आया है. इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है.
गाजियाबाद में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिपोर्ट आते ही गाजियाबाद के लोगों में हलचल मच गया और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान (ईरान) से भारत वापस आया थे. वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कवि नगर इलाके की सेक्टर-23 कॉलोनी में रहता है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और प्रशासनिक की स्पेशल टीम के जरिए शख्स को 2 मार्च को खोज लिया गया. जब इनकी जांच की गई तो उस वक्त शख्स को तेज बुखार था, जिसे संदिग्ध मानते हुए इसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया और शख्स को राम मनोहर लोहिया दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर करते हुए वहां पर एडमिट कराया गया. जहां जांच में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.