भाजपा विधायकों की हत्या करवाना चाहती है प्रदेश सरकारः सारंग, पाठक
भाजपा विधायकों की हत्या करवाना चाहती है प्रदेश सरकारः सारंग, पाठक
भोपाल। प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार भयग्रस्त है और वह भाजपा विधायकों की संख्या कम करने के लिए हमारी हत्या करवा सकती है। यह बात पूर्व मंत्री द्वय श्री विश्वास सारंग और श्री संजय पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में लगे जवान हटाए जाने पर प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
पूर्व मंत्री व विधायक श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मैं जनता के द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि हूं। मेरे साथ कांग्रेस सरकार अन्याय कर रही है। मैंने डीजीपी को पत्र भी लिखा है। मेरा स्पष्ट आरोप है कि कांग्रेस हत्या कराना चाहती है। यदि सरकार ने दूसरे गनमैन दिए तो हम नहीं लेंगे और हम जनता के बीच जायेंगे। अगर वह विधायकों को सुरक्षा नहीं दे रहे है तो इससे स्पष्ट होता है कि वे भाजपा के विधायकों की हत्या करवाकर संख्या कम करना चाहते है और अपनी सरकार बचाना चाहते है।
श्री संजय पाठक ने कहा कि कल जब मैं भोपाल आया तो मेरे साथ प्राणघातक घटनाक्रम हुआ, जिसको लेकर मैं जल्दी ही विस्तार से बताउंगा। श्री सारंग और श्री पाठक ने सुरक्षाकर्मी हटाए जाने पर कहा कि इतने वर्षो से हमारी सुरक्षा में तैनात जवानों को क्यों हटाया गया ? क्या सुरक्षाकर्मी बदलकर कमलनाथ सरकार उनके जरिए ही हमारी हत्या करवाना चाहती है या फिर अपने भेजे गए जवानों से जासूसी करवायेगी। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी सुरक्षाकर्मियों को लेकर कोई शिकायत नहीं की, फिर उन्हें किस आधार पर हटाया जा रहा है ?