भाजपा विधायकों की बैठक में राज्यसभा चुनाव और विधानसभा सत्र पर विस्तार से चर्चा

भाजपा विधायकों की बैठक में राज्यसभा चुनाव और विधानसभा सत्र पर विस्तार से चर्चा
परिचय बैठक में विधायकों ने किया प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का स्वागत


 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठकें आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रारंभ हुई। बैठक में विधायकों को मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने संबोधित किया। 
 संभागवार बैठकों में पहली बैठक भोपाल और नर्मदापुरम, दूसरी बैठक उज्जैन और इंदौर तथा तीसरी बैठक में ग्वालियर और चंबल के विधायकों के साथ आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य रूप से नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के परिचय के लिए बुलाई गयी इस बैठक में राज्यसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा सत्र पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अनेक विधायकों ने बताया कि सरकार के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारी, विधायकों और सांसदों के प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन कर रहे है। जबकि कांग्रेस के नेताओं और हारे हुए विधायक प्रत्याशियों को शासकीय कार्यक्रमों में अनाधिकृत महत्व दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा सत्र में जनप्रतिनिधियों के प्रति इस व्यवहार को लेकर मुखर रहेगी और सड़कों पर भी उतरने से नहीं हिचकेगी। 
 कल 3 मार्च को रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के विधायकों की बैठक आयोजित की जायेगी।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे