भाजपा पर आरोप लगाने की बजाय अपने लोगों की चिंता करे कांग्रेस: विष्‍णुदत्‍त शर्मा

भाजपा पर आरोप लगाने की बजाय अपने लोगों की चिंता करे कांग्रेस: विष्‍णुदत्‍त शर्मा


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पर जो आरोप-प्रत्‍यारोप किए जा रहे हैं, वह दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं और उनसे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। यह कांग्रेस की अंतर्कलह का परिणाम है और कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने की बजाय अपने लोगों की चिंता करनी चाहिये, उनसे बातचीत करनी चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष व सांसद श्री विष्‍णुदत्‍त शर्मा ने भाजपा पर लगाए जा रहे खरीद-फरोख्‍त के आरोपों पर आश्‍चर्य जताते हुए कही।


प्रदेश अध्‍यक्ष श्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अंतर्विरोध और अंतर्कलह से ग्रसित सरकार है। इस सरकार में कितने अंतरविरोध हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इस मामले से भारतीय जनता पार्टी का कुछ भी लेना-देना नहीं है और न ही पार्टी का ऐसा कोई प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह कांग्रेस के अंतर्विरोध और कलह का ही परिणाम है और जो आरोप भाजपा पर लगाए जा रहे हैं, उनका जवाब कमलनाथ जी, सिंधिया जी और दिग्‍विजयसिंह जी को देना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि जोड़तोड़ के आधार पर बनी यह सरकार अपने जन्‍म से ही ब्‍लैकमेल हो रही है। उन्‍होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाने की बजाय कांग्रेस को अपना घर संभालना चाहिए, अपने लोगों की चिंता करनी चाहिए और उनसे बातचीत करना चाहिए।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा