बीजेपी-कांग्रेस का स्कोर बराबर! 9 में से पांच विधायक भोपाल लौटे

भोपाल
मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक कुश्ती के मैच में स्कोर बराबर होता दिख रहा है। अचानक 'गायब' हुए नौ विधायकों में से पांच विधायकों को दिल्ली से भोपाल लाया गया है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के लिए यह एक राहत भरी खबर है। बताया गया कि एक चार्टर प्लेन से पांच विधायकों को भोपाल लाया गया। हालांकि, तीन से चार विधायक अभी भी नहीं लौटे हैं। सत्ताधारी कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाया है कि वह कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।


भोपाल से दिल्ली तक मची सियासी हलचल के बीच पांच विधायकों रामबाई (बीएसपी), संजीव कुशवाहा (बीएसपी), राजेश शुक्ला (एसपी), एदल सिंह कंसाना (कांग्रेस) और रणवीर जाटव (कांग्रेस) को बुधवार को भोपाल लाया गया। इन सभी विधायकों को स्टेट हैंगर से सीधे मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया है, जहां इन विधायकों से मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया बातचीत कर रहे हैं। वहीं, तीन-चार विधायक अब भी भोपाल से बाहर हैं। मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने चार विधायकों को बेंगलुरु ले जाने का आरोप लगाया है।


9 विधायकों की खरीद-फरोख्त का था आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कांग्रेस के छह, बीएसपी के दो (एक निलंबित) और एक निर्दलीय विधायक को गुरुग्राम के एक होटल में बंधक बनाया था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया था और फिर कुछ विधायकों को बीजेपी द्वारा दिल्ली ले जाने की बात कही थी। उसके बाद से राज्य की सियासत में हलचल मची हुई है।

कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले आठ-नौ विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने और उन्हें दिल्ली ले जाने के खुलासे से सियासी ड्रामा सस्पेंस वाला हो गया था। इन विधायकों तक पहुंचने के प्रयास हुए। मंगलवार रात लगभग डेढ़ बजे बीएसपी विधायक रामबाई को हरियाणा के गुरुग्राम के एक होटल से मुक्त कराया गया। कहा यह जा रहा है कि इस होटल में सात विधायकों को रखा गया था।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे