आगर में दहाड़ी भाजपा, जलाकर राख कर देंगे कमलनाथ सरकार की पाप की लंका

आगर में दहाड़ी भाजपा, जलाकर राख कर देंगे कमलनाथ सरकार की पाप की लंका


आगर मालवा के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उमड़ा जनसैलाब


आगर मालवा। झूठ बोलकर, छल करके सत्‍ता में आई कमलनाथ सरकार ने गरीबों, माताओं, बहनों, बेटियों, युवाओं, किसानों सभी के साथ धोखा किया है। इस सरकार को गरीब जनता की नहीं, सिर्फ पैसे कमाने की चिंता है और वह रेत के अवैध खनन से, शराब कारोबार से और तबादला उद्योग से पैसे कमाने पर ही ध्‍यान दे रही है। व्‍यापारियों, उद्योगपतियों और राजे-रजवाड़ों की यह सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती। आगर में एकत्र हजारों कार्यकर्ता और आम नागरिक यहीं से प्रदेश को स्‍वर्णिम मध्‍यप्रदेश बनाने की राह पर आगे बढ़ाने के अभियान का आगाज करें। यहां से जो आवाज उठेगी, वह पूरे प्रदेश में फैलकर कमलनाथ सरकार की पाप की लंका को जलाकर राख कर देगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आगर में कार्यकर्ता सम्‍मेलन में जुटे हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।


भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्‍तरीय कार्यकर्ता सम्‍मेलन बुधवार को आगर मालवा में आयोजित किया गया। सम्‍मेलन में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्‍या में आम नागरिक भी उपस्‍थित थे। एकत्रित जनसमुदाय को भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्‍यक्ष व सांसद श्री विष्‍णुदत्‍त शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व कानड सर्किट हाऊस से नेताओं का रोड शो प्रारंभ हुआ जो छावनी नाका, बडोद चौराहा होते हुए मंडी परिसर पहुंचा। रोड शो में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली के रूप में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। हजारों लोगों ने पार्टी नेताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और पार्टी के मोर्चा एवं प्रकोष्ठों ने स्वागत मंच लगाकर नेतागणों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर, सांसद श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री मोहन यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री इदंरसिंह परमार, जिलाध्यक्ष श्री दिलीप सकलेचा. श्री करणसिंह यादव, श्री मुरलीधर पाटीदार उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा