सूत्र सेवा बसों द्वारा गाँवों से जोड़े जायेंगे शहर - वर्मा

सूत्र सेवा बसों द्वारा गाँवों से जोड़े जायेंगे शहर - मंत्री श्री वर्मा


देवास में सूत्र सेवा की 26 बसों का लोकार्पण 


 


लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास शहर में अमृत योजना के अंतर्गत सूत्र सेवा बसों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से देवास शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ा जायेगा। यात्रियों को कम किराये पर परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। श्री वर्मा ने कहा कि इस सेवा के माध्यम से शहर और गाँव के बीच की दूरियाँ मिटेंगी।


आयुक्त, नगर निगम, देवास ने बताया कि सूत्र सेवा बसों के लिये अलग से बस-स्टैण्ड बनाया जा रहा है, जहाँ पर यात्रियों के बैठने की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी।


मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा सूत्र सेवा बस में बैठकर नगर में सड़कों के डामरीकरण और सी.सी. रोड के भूमि-पूजन कार्यक्रम में पहुँचे।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे