शालीनता का आवरण फटा, नेताओं की भाषा से झलकने लगी असली कांग्रेसी सोच : राहुल

शालीनता का आवरण फटा, नेताओं की भाषा से झलकने लगी असली कांग्रेसी सोच : राहुल कोठारी


 


                भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस ने शालीनता का जो नकली आवरण ओढ़ लिया था, वह अब जगह-जगह से फट गया है और अब देश, समाज, विभिन्न वर्गों, समुदायों के प्रति कांग्रेस की असली सोच इस आवरण से निकलकर सामने आने लगी है। कांग्रेस की यही सोच उसके नेताओं के भाषणों से भी मुखरित हो रही है, जो कभी शांतिपूर्ण विरोध करने वालों को खाल खींचने की धमकी देते हैं, तो कभी दिव्यांगों को लंगड़े-लूले कहकर पुकारते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा मंदसौर में दिव्यांगों का अपमान किए जाने छिंदवाड़ा के कांग्रेस विधायक द्वारा खाल खींचने की धमकी दिए जाने पर रोष प्रकट करते हुए कही।


                श्री राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी समाज के किसी वर्ग या समुदाय की हितैषी नहीं रही है और ना ही इसके नेताओं के मन में किसी के प्रति सम्मान का भाव रहा है। कांग्रेस और उसके नेता अपनी राजनीतिक सुविधा के हिसाब से विभिन्न वर्गों और समुदायों के प्रति अपना व्यवहार निश्चित करते रहे हैं और उसी हिसाब से उसके नेताओं की भाषा भी रंग बदलती रहती है। उन्होंने कहा कि नीति, नियमों, सिद्धांत और दिशा के अभाव में कांग्रेस और उसके नेता लोगों को धमकाकर, भ्रमित करके या लालच देकर चुनाव जीतने में विश्वास करते आए हैं। धनबल और बाहुबल इनके प्रमुख राजनीतिक औजार रहे हैं और यही उनकी सोच बन गई है। इसी सोच के चलते छिंदवाड़ा में कांग्रेस के एक विधायक शिवाजी महाराज के अपमान का शांतिपूर्ण विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को खाल खींचने की धमकी देते हैं, क्योंकि यही उनकी वास्तविक कार्यशौली और मूल स्वभाव है। वहीं, सरकार के एक मंत्री मंदसौर में दिव्यांगों के लिये लंगड़े-लूले जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उनके शब्दों से ही स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार और नेता दिव्यांगों को अपने ऊपर बोझ मानती है और उनके प्रति जरा सा भी सम्मान का भाव नहीं है। श्री राहुल कोठारी ने कहा कि प्रदेश की जनता और समाज के विभिन्न वर्ग कांग्रेस की इस असलियत को पहचान रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेसियों को इसके लिए जनता को जवाब देना होगा।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे