सदन में भाजपा विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, हंगामा
रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन जोरदार हंगाम हुआ है। यहां भाजपा विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर जमकर हो-हल्ला और नारेबाजी की। पहले दिन ही टकराव के आसार की खबरों के बीच सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आ धमके। इस दौरान आसन की ओर से नियमों का हवाला देते हुए बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देने की जानकारी देने पर टकराव और बढ़ गया। भाजपा विधायक वेल में बैठे हैं। वे सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने नेता प्रतिपक्ष के मामले पर कानूनी राय-मशविरा किए जाने की बात पटल पर रखी। हंगामा शांत नहीं होने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
स्पीकर के भाषण के बीच शोरगुल होता रहा। भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग सत्र की शुरुआत से ही करते रहे। हंगामे के बीच सदन के पटल पर 1216.94 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। स्पीकर के बार-बार अनुरोध के बाद भी भाजपा विधायक अपनी सीट पर वापस जाने को तैयार नहीं हैं। हंगामे को बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथम हतो ने बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।