सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में हो रहे हैं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में हो रहे हैं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम


भोपाल : कौशल विकास संचालनालय के समन्वय से भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रदेश के सभी 243 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह फरवरी-2020 के दौरान वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थित 66 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 3-7 फरवरी के दौरान प्रतिनियुक्त बैंक अधिकारियों द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये गये।


द्वितीय चरण में शेष बचे हुए 180 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 10-15 फरवरी के दौरान वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सामान्य वित्तीय साक्षरता के साथ बैंक अधिकारियों द्वारा एमएसएमई लोन से संबंधित जानकारी भी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना और उसके लिये आवश्यक वित्त संबंधी जानकारी देना है।


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जाता है। वर्ष 2020 का वित्तीय साक्षरता सप्ताह 10 से 15 फरवरी के दौरान "सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम'' थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसमें वित्तीय समावेशन और विकास विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भोपाल स्थित तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) के लगभग 300 प्रशिक्षुओं के लिये वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।


साथ ही बैंक ऑफ इण्डिया एवं एचडीएफसी बैंक के "सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम'' के क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के उद्यमियों के लिये उपलब्ध ऋण सुविधाओं, ऋण से संबंधित औपचारिकताओं एवं अन्य संबंधित विषयों पर जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान बैंकिंग विषयों से संबंधित प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी निराकरण भी किया जा
रहा है।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे