सारनी पावर हाउस ने लगातार 100 दिन विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया

सारनी पावर हाउस ने लगातार 100 दिन विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया


 


मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी की सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह सारनी के पावर हाउस क्रमांक-4 की इकाई 10 एवं 11 द्वारा विगत 6 नवम्बर से 14 फरवरी तक लगातार 100 दिन रिकार्ड विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है। प्रत्येक इकाई 250 मेगावाट की है।


ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उपलब्धी पर सारनी पावर हाउस के पूरे स्टाफ को बधाई दी है। उन्होने कहा कि आगे भी इसी तरह कार्य करते हुये उत्पादन के नये आयाम स्थापित करें। उल्लेखनीय है कि दोनों इकाईयों से विद्युत उत्पादन लगातार जारी है। इस अवधि में सारनी पावर हाउस क्रमांक 4 का प्लांट लोड फेक्टर(पीएलएफ) 90.16 और प्लांट एवेलेविलटी फेक्टर (पीएएफ) 101.17 प्रतिशत रहा।


 


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे