राम मंदिर के ट्रस्ट पर उंगली उठाने के पहले अपने वादे को पूरा करें दिग्विजय सिंह : कोठारी

 


राम मंदिर के ट्रस्ट पर उंगली उठाने के पहले अपने वादे को पूरा करें दिग्विजय सिंह : कोठारी


 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट पर किये जा रहे अनावश्यक विवाद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह को सनातन धर्म की इतनी चिंता है तो सबसे पहले भोपाल लोकसभा चुनाव के दौरान सब्जी मंडी स्थित राम मंदिर को कांग्रेस कार्यालय की जमीन देने के किए गए अपने वादे को पूरा करें। 
 श्री कोठारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह लगातार हिन्दू धर्म को आघात पहुंचाने का काम करते रहते हैं एवं एक ऐसे नेता बन गए हैं जिनका भारत की संप्रभुता, अखंडता से कोई सरोकार नहीं है। श्री दिग्विजय सिंह जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में भारत के मूलभूत ढांचे को लगातार चोट पहुंचाते रहते हैं उन्हें कम से कम ऐसे विषयों पर बवाल नहीं करना चाहिए जिनकी उनको जानकारी नहीं है। दिग्विजय सिंह द्वारा जिस तरह से उच्च मान्यता प्राप्त संतो एवं सदस्यों को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है वह निंदनीय है, जिस तरह से संतो को राजनीतिक दृष्टि से देखा जा रहा है वह भी चिंता का विषय है। दिग्विजय सिंह को चाहिए कि वह जनता के बीच जाकर अपनी छवि की जानकारी जुटाएं।
 श्री राहुल कोठारी ने मांग की है कि जो वादा भोपाल लोकसभा चुनाव के दौरान श्री दिग्विजय सिंह ने किया था उसको तत्काल पूरा किया जाए नहीं तो इस विषय को समाज के विभिन्न स्तरों पर बैठक करके पहुंचाया जाएगा कि कांग्रेस और उसके नेता धर्म के मामले में भी झूठ बोलने में पीछे नहीं है।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे