राहुल गांधी के ईशारे पर संसद में हुई हरकत निंदनीय

राहुल गांधी के ईशारे पर संसद में हुई हरकत निंदनीय

राहुल गांधी के पुतले पर कालिख पोत कर युवा मोर्चा ने नाले में किया पुतला दहन 

 

जबलपुर। लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद के अंदर राहुल गांधी के इशारे पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर कांग्रेस सांसद मानिक टेगौर के द्वारा हमले की कोशिश की गई। कांग्रेस की इस ओछी हरकत के विरोध में युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा दमोहनाका चैक पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे और नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में राहुल गांधी के पुतले पर कालिख पोत कर उसे नाले में जलाया गया।

प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने कहा कि, राहुल गांधी ओछी राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं कभी वे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के उपर डण्डा चलवाने की बात करते हैं तो कभी संसद के अन्दर अपनी पार्टी के सांसदों से हाथापाई करवाते हैं राहुल गांधी विकृत मानसिकता के चलते क्या बोलते हैं इसका हाव भाव उन्हें खुद ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी निरन्तर ऐसे कृत्य कर रही है जो लोकतंत्र के लिये अशोभनीय है सीएए का अनावश्यक विरोध करती है लोगों को भड़काती है और वोट बैंक की राजनीति के लिये देश में आपसी भाईचारा खत्म करने पर आतुर है क्योंकि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा सरकार के विरोध में नहीं है लेकिन देश की जनता कांग्रेस को भली भांति समझने लगी है और कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार कर रही है। राहुल गांधी के ईशारे पर उनके सांसद मानिक टैगोर द्वारा केन्द्रीय मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन पर संसद के अन्दर जो हमले का प्रयास किया गया है भारतीय जनता युवा मोर्चा उसका पुरजोर विरोध करता है।

पुतला दहन के दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि इस देश की लोकतांत्रिक आस्था के केंद्र संसद में सत्र के दौरान राहुल गांधी के इशारे पर केंद्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन पर हमले का प्रयास कांग्रेस सांसद द्वारा किया गया आज संसद में कांग्रेस की ये निंदनीय हरकत साफ तौर पर बताती है कि कांग्रेस सिर्फ ओछी राजनीति ही कर सकती है क्योंकि अब उनके पास कुछ बचा भी नहीं है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में इतना काम कर रहे हैं कि देश की जनता कांग्रेस की ओर देख भी नही रही है और इस कारण कांग्रेसी इतने बौखला रहे हैं कि वे अपनी पार्टी की परम्परा के अनुसार संसद के अन्दर केन्द्रीय मंत्री पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस अवसर पर टिकेंद्र यादव, राज भटनागर, संतोष रैकवार, चंद्रशेखर पटेल, आयुष चैबे, श्रीकांत वर्मा, कमल सिंह, रवि शर्मा, जीतू कटारे, राहुल साहू, अविनाश चमकेल, आकाश गुप्ता, भूपेंद्र यादव, किशन ललवानी, शानू दुबे, किशन लालवानी, मयंक मिश्रा, शुभम अरिहंत, शुभम गुप्ता, निक्की रजक, आभास श्रीवास्तव,  अनिकेत चौरसिया , दीपक यादव, ईशान जैन, विशाल गुप्ता, शशिकांत असाटी, शनि सोनकर, नंदू कोष्टा, शानू पंडित, समरजीत फौजदार, विपिन चौरसिया, आदेश पटेल, प्रशांत यादव, हर्षित मिश्रा, वैभव जैन, उमेश यादव, अंकुर जायसवाल, अमन ठाकुर, सौरभ राजपूत, पुरूषोत्तम गोस्वामी, देव कुररिया, मयंक पाण्डे आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित है।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा