पुलवामा में शहीद हुए जवानों को युवा मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
जबलपुर। गतवर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा यादगार चैक सदर में मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर रंजीत पटेल ने कहा कि ये देश जितना भी सुरक्षित है ये सिर्फ हमारे सैनिकों की मेहनत पर है। अपनी भारत माता की रक्षा में भारत के सच्चे सपूत अपने प्राण आहूत करने में पल भर भी नहीं सोचते ये सैनिकों की शक्ति का ही नतीजा है कि दुनिया में कोई भी हमारी तरफ आंख उठाकर नही देख सकता परन्तु दुश्मन हमसे सामने नही लड़ सकता तो छिपकर कायराना हरकत करने की कोशिश करता है और इसी का परिणाम है कि पुलवामा में हमारे जवानों को कायराना तरीके से हमला कर मार दिया गया।पुलवामा में भारत के लिए शहीद हुए जवानों में संस्कारधानी जबलपुर की माटी का भी एक जवान अश्विनी कुमार शहीद हुआ और अपना नाम अमर कर गया।हम भारत के लोग सभी शहीदों के कृतार्थ है जो देश के लिए हँसते हुए अपनी जान देकर भी हमारी रक्षा करते हैं।
रंजीत पटेल ने आगे कहा कि भारत की सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेना में से है जो किसी भी दुश्मन का मुकाबला करने में सक्षम है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी तीनों सेनाओं को बहुत मजबूत करने का काम किया है। हम धरती, आकाश और जल में अपनी सीमाओं की रक्षा हेतु पूर्णतः मजबूत हो चुके है और ये सब मोदीजी के सक्षम नेतृत्व के बलबूते पर हुआ है और उस पर हमारे जवानों की वीरता सोने पर सुहागा है जो दिन रात भारतमाता की सेवा में तत्पर है भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसे जवानों की शहादत पर और पुलवामा में शहीद हुए जवानों की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हैं।
शहीदों की शहादत पर राहुल गांधी का बेतुका बयान:- रंजीत पटेल ने कहा कि जहां पूरा देश पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी बुद्धिहीनता का परिचय देते हुए कहा कि इस हमले से किसका फायदा हुआ यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि कांग्रेस शहीदों की शहादत में अपना फायदा देखने जैसी तुच्छ सोच रखती है गांधी परिवार ने देश के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचा इस कारण आज उनकी यह दुर्गति है और राहुल गांधी जैसे नेता देश की चिंता न करते हुए सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम करते हैं उनके बयान से यह साबित होता है कि, वे देश के विषय में और सेना के विषय में अपनी क्या दृष्टि रखते हैं जहां सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर भारत मां की रक्षा करते हैं राहुल गांधी उनकी शहादत पर भी फायदा देखने जैसा घिनौना बयान देते हैं। परन्तु देश की जनता राहुल गांधी को एक हास्यस्पद व्यक्ति के रूप में देखती है उनकी इन्हीं हरकतों के कारण कांग्रेस को पूर्ण रूप से नकार चुकी है।
इस अवसर पर कमलेश अग्रवाल, प्रणीत वर्मा, कौशल सूरी, राहुल कपूर, चंद्रशेखर पटेल, राहुल साहू, संजय वर्मा, हरीश ठाकुर, श्रीकांत वर्मा, प्रतीक पांडेय, आकाश गुप्ता, जीतू कटारे, दिग्विजय गुजराल, योगेश सिंह, मोनू पटेल, अंकित फ्रांसिस, प्रशांत गुप्ता, चेतन लाहौरिया ,मयंक भंबानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।