प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता सारंग एवं चौहान से की भेंट
प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेता सारंग एवं चौहान से की भेंट
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निवास पहुंचकर उनसे भेंट की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने वरिष्ठ नेता श्री कैलाश नारायण सारंग का शॉल भेंटकर आशीर्वाद लिया। श्री सारंग ने प्रदेश अध्यक्ष का मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक श्री विश्वास सारंग ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निवास पहुंचे और सौजन्य भेंट की। श्री शिवराजसिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर श्री विष्णुदत्त शर्मा का स्वागत किया।