प्रदेश अध्यक्ष ने जताया सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौतों पर दुख

प्रदेश अध्यक्ष ने जताया सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौतों पर दुख


 


                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने राजस्थान के बूंदी में हुए सड़क दुर्घटना में 24 लोगां की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।


                प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने इस दुर्घटना को दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्घटना इसलिए और ज्यादा दुखद है क्योंकि यह ऐसे समय पर हुई जब परिवार के लोग विवाह समारोह की खुशियां मना रहे थे। नेताओं ने राजस्थान सरकार से घायलों के उपचार के लिए हर संभव व्यवस्था किया जाने का आग्रह किया है।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा