पार्टी नेताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई और शुभकामनाएं

पार्टी नेताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई और शुभकामनाएं


                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा को उनकी नियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पार्टी नेताओं ने कहा है कि श्री शर्मा एक कर्मठ और ऊर्जावान कार्यकर्ता रहे हैं तथा उनके अनुभव का लाभ पार्टी को अवश्य मिलेगा। पार्टी नेताओं ने आशा जताई है कि श्री शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाईयां हासिल करेगी।


                श्री विष्णुदत्त शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि श्री शर्मा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक संगठन के काम का लंबा अनुभव रहा है और वे एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में लगातार पार्टी की मजबूती के लिये काम करते रहे हैं।


                निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश भाजपा को विष्णुदत्त शर्मा जी के रूप में एक कर्मठ एवं ऊर्जावान युवा नेतृत्व मिला है। हम उनके साथ काम करते हुए संगठन के काम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश महामंत्री के रूप में श्री शर्मा के साथ काम करने का अनुभव आनंददायक रहा है और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहेंगे।


                विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने श्री शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री शर्मा पार्टी के अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। महामंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाह किया है। उन्होंने आशा जताई कि श्री शर्मा के नेतृत्व में पार्टी नित नई उपलब्धियां हासिल करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्री शर्मा को बधाई देते हुए कहा है कि उनके राजनीतिक अनुभव से प्रदेश में पार्टी की जमीन को ज्यादा मजबूती मिलेगी।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे