निवृत्तमान अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने जताया केंद्रीय नेतृत्व, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार

निवृत्तमान अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने जताया केंद्रीय नेतृत्व, पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार


                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करने के लिये के पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि श्री विष्णुदत्त शर्मा के युवा नेतृत्व से पार्टी को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। इस अवसर पर श्री राकेश सिंह ने जबलपुर स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान्न वितरण कर खुशियां मनाई।


                निवृत्तमान अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में करीब पौने दो वर्ष का जो समय मिला, उसमें मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं का, हमारे नेतृत्व का और सभी साथियों का भरपूर सहयोग मिला। उसी की बदौलत हम पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में 18 आंदोलन करने में सफल रहे। श्री सिंह ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि एक योग्य और कर्मठ व्यक्ति के हाथों में शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर, श्री थावरचंद गहलोत, श्री प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का आभारी हूं जिनके सहयोग से मैंने अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण किया है।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे