नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा  17 को करेंगे पदभार ग्रहण

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा 
17 को करेंगे पदभार ग्रहण
पार्टी के वरिष्ठ नेतागण रहेंगे मौजूद


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा 17 फरवरी को शाम 4ः00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करेंगे। 
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा रविवार को ओरछा राम राजा सरकार के दर्शन कर देर रात ग्वालियर रवाना हुए। श्री शर्मा 17 फरवरी को माता-पिता का आशीर्वाद लेेकर शताब्दी एक्सपे्रस से भोपाल रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे।
पदभार ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय श्री शिवराजसिंह चौहान, सुश्री उमा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द्र गेहलोत, श्री प्रहलाद पटेल, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाष विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ज्योति धु्र्वे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम वर्मा, सासंद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे