मोदी का विपक्ष पर चुन-चुन कर हमला
मोदी के करीब सौ मिनट के भाषण में नागरिकता कानून के मुद्दे पर भी जिक्र आया। शाहीन बाग जैसे प्रदर्शनों की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के नाम पर कांग्रेस और दूसरे दल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कुछ ने कहा हम देश के टुकड़े करना चाहते हैं। काल्पनिक भय पैदा करने के लिए पूरी शक्ति लगा दी गई है और वो लोग बोल रहे हैं जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं।
कुछ ऐसा ही शायराना अंदाज, कुछ हल्की फुल्की बातें और कई संजीदा आरोप, लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को हरतरफ से घेरा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के जवाब के दौरान प्रधानमंत्री के निशाने पर खास तौर पर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी रहे। लगातार बाउंसर डालकर मोदी जी ने अपने आक्रामक तेवर से कोई राहत नहीं दी। कुछ गुगली और कुछ बीमर भी निकले।
अगर ये काफी नहीं था तो राहुल गांधी के पहले के बयान का जिक्र करते हुए मोदी ने चुटकी ली कि वो सूर्य नमस्कार बढ़ाने वाले हैं ताकि डंडे सहने की ताकत मिले।
मोदी के करीब सौ मिनट के भाषण में नागरिकता कानून के मुद्दे पर भी जिक्र आया। शाहीन बाग जैसे प्रदर्शनों की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के नाम पर कांग्रेस और दूसरे दल लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
पुरानी सरकारों के फैसले टालने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े फैसले लेने की हिम्मत सिर्फ मोदी सरकार में है। इतने जोरदार हमले का विपक्ष की तरफ से भी जवाब आना तय था।