महाशिवरात्रि पर आज पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं महाआरती होगी
महाशिवरात्रि पर आज पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं महाआरती होगी
खरगोन। नगर के भावसार मोहल्ला स्थित अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि श्रध्दा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। 21 फरवरी को प्रातःकाल से दर्शन, पूजन-अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। दोपहर 12 बजे मंदिर स्थापनकर्ता मल्लीवाल परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजा चढ़ाई जाएगी। शाम सात बजे रूद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी का अभिषेक व पूजन किया जाएगा। रात्रि 9 बजे आराध्य देव की महाआरती की होगी। मंदिर समिति अध्यक्ष नीलेश भावसार ने श्रद्धालुओं से धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।
बाजे-गाजे से निकलेगी भगवान महामृत्युंजय महादेव की पालकी यात्रा
- महाशिवरात्रि पर एक दर्जन से अधिक लगेंगे सेवा स्टाल
खरगोन। शिवनवरात्रि पाटोत्सव के निमित्त परम्परानुसार 21 फरवरी को नगर के गांधीनगर स्थित भगवान श्री महामृत्युंजय महादेव की भव्य पालकी यात्रा श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से निकलेगी। एक दर्जन से अधिक सेवा स्टॉल पर भगवान को भोग लगाकर शिवभक्तों का स्वागत होगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया महाशिवरात्रि पर ढोल-ताशे, बाजे-गाजे के साथ भगवान महामृत्युंजय महादेव की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा श्री महामृत्युंजय धाम से प्रारम्भ होकर आयकर कार्यालय, बिस्टान नाका, श्री रुद्रेश्वर मंदिर, शास्त्रीनगर, रुद्रेश्वर कॉलोनी से गांधीनगर में भ्रमण करते हुए पुनः महामृत्युंजयधाम लौटेगी। गणेश किराना द्वारा शीतल पेय, पंकज परिहार स्नेह मंडल द्वारा साबूदाना खिचड़ी, सागोरे ब्रदर्स द्वारा पुष्पवर्षा, मयूर लेवारिकर मित्र मंडल द्वारा फलफ़्रूट, त्रिवेदी परिवार फलहारी व्यंजन एवं बाबा मित्र मण्डल. लक्ष्मण इंगले मित्र मंडल, डॉ. सन्तोष यादव मित्र मंडल, अनिल कुशवाह मित्र मंडल, सचिन गुप्ता मित्र मंडल, तिरुपति बालाजी भक्त मंडल ट्रस्ट एवम कुलदीप सक्सेना परिवार द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर शिव बरातियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति, मातृशक्ति संगठन और हरिओम मित्रमंडल ने सनातन धर्मावलम्बियों से आयोजन में पधारकर पुण्यार्जन का अनुरोध किया है।