महाकाल मार्ग को अवरुद्ध करने के विरोध में आज 101 स्थानों पर धरना प्रदर्शन करेगी भाजपा
महाकाल मार्ग को अवरुद्ध करने के विरोध में आज 101 स्थानों पर धरना प्रदर्शन करेगी भाजपा
महाकाल मंदिर पहुँच मार्ग को प्रदर्शन के नाम पर अवरुद्ध किया गया है वो बहुसंख्यक समाज की आस्था पर प्रहार है । दो दिन बाद महाशिवरात्रि का पर्व है इस दिन देश विदेश से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन हेतु आते है ए मार्ग अवरुद्ध होने से श्रद्धालुओं को परशानी का सामना करना पड़ेगा जिससे उज्जैन शहर के छवि पूरे देश में धूमिल होगी । प्रशासन को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये। किसी भी कीमत पर बाबा के भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ एवं इस प्रकार की हठधर्मिता को भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी !
सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार रास्ते को खाली कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व में भी धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा बहुसंख्यक समाज की आस्था को दरकिनार कर शिवरात्रि जैसे पर्व पर भी रास्ते को खाली नही कराया जा रहा है । इसी के विरोध स्वरूप भाजपा द्वारा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में नगर के 9 मंडलो में अलग अलग 101 स्थानों पर प्रातः 11 से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा । धरना प्रदर्शन में सांसद श्री अनिल फिरोजियाए विधायक श्री पारस जैनए विधायक डॉ मोहन यादवए महापौर श्रीमती मीना जोनवाल सहित नगर पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।