मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा सीएए के खिलाफ संकल्प पारित करना दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ यादव
टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं टीकमगढ़ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस मंत्रिमंडल द्वारा सीएए के खिलाफ संकल्प पारित किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं सत्ता पक्ष की हठधर्मिता बताया है।
डॉ यादव ने कहा की इस पारित प्रस्ताव की न तो कोई कानूनी वैधता है और न ही यह संवैधानिक है। राज्यों को नागरिकता कानून लागू करना ही होगा। नागरिकता केंद्र सरकार का विषय है। इससे राज्य का कोई लेना देना नहीं है। हमें अपने निजी स्वार्थों के लिए देश को गुमराह नहीं करना चाहिए l
डॉ यादव ने कहा की हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा राष्ट्र हित में संवैधानिक व्यवस्था के तहत लोकसभा एवं राज्य सभा में बहुमत के साथ पास कराकर लिए गए निर्णयों का समर्थन करना चाहिए l नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए है। नागरिकता (संशोधन) कानून मुसलमानों या किसी भी अन्य जाति के भारतीय नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं डालता l