मालवा–निमाड़ के नए उद्योगों को बिजली बिल में 10 माह में मिली 74.38 करोड़ की रियायत

मालवा–निमाड़ के नए उद्योगों को बिजली बिल में 10 माह में मिली 74.38 करोड़ की रियायत


मालवा और निमाड़ के नए उद्योगों को पिछले दस माह की अवधि में बिजली बिल में 74 करोड़ 38 लाख की रियायत दी गई है। इस तरह हर माह औसतन सात से आठ करोड़ रूपये की रियायत दी जा रही है।


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशानुसार उद्योगों को तत्काल कनेक्शन देने के लिए सेल गठित है। यह सेल उद्योगपतियों से सतत संवाद कर नियमानुसार रियायत देने की कार्यवाही करता है। ग्रीन फील्ड के नाम से 178 उद्योगों को एवं हाल में खुले नए 46 उद्योगों को एक रूपए यूनिट की रियायत दी जा
रही है।


अकेले जनवरी में 224 उद्योगों को 7 करोड़ की रियायत


इस साल जनवरी में कुल 224 उद्योगों को रियायत दी गई। यह लगभग 7 करोड़ रूपए की है। पिछले वित्त वर्ष में दस माह में औसतन हर माह 224 उद्योगों को रियायत दी गई है। नए उद्योगों को रियायत रिबेट फार न्यू एचटी कनेक्शन नाम से एवं पिछले एक-दो साल में लगे उद्योगों को ग्रीन फील्ड नाम से दी जा रही है। यह रियायत मार्च 2022 तक मिलती रहेगी।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा