कोरोना वायरस महामारी बनने की प्रबल आशंका

नई दिल्‍ली, एएफपी। कोरोना वायरस  का रूप अब घातक हो गया है। इसके कहर से सोमवार को चीन में मृतकों की संख्‍या दो हजार के आंकड़े को पार कर गया है। चीन के बाहर भी इस वायरस के संक्रमण में अनेक देश आ चुके हैं और सबसे अधिक मामला दक्षिण कोरिया में देखा गया है। इसके बाद इटली और ईरान में तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं। 


दक्षिण कोरिया, ईरान व इटली में तेजी से बढ़े मामले को देखते हुए इस बात की प्रबल आशंका बन रही है कि चीन से शुरू होकर विभिन्‍न देशों तक फैल रहा कोरोनावायरस कहीं महामारी का रूप न ले ले।चीन से बाहर फैल रहे कोरोना वायरस के कारण कई देशों में अर्थव्‍यवस्‍थाएं भी हिल गई हैं। एशियाई शेयर बाजारों और वॉल स्ट्रीट स्टॉक में गिरावट है, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन निवेशक दूसरी जगहों पर चले गए हैं। तेल की कीमतें भी गिर गईं हैं। पिछले साल दिसंबर में पहला मामला चीन में सामने आया था। लेकिन पिछले दो महीनों में यह वायरस चीन की सीमा को पार कर अन्‍य कई देशों तक पहुंच चुका है।


कोरोना वायरस को लेकर चीन से बाहर दुनिया के तमाम देशों में सतर्कता बरती जा रही है। भारत ने भी एहतियातन बरतते हुए देश के सात एयरपोर्ट पर स्‍क्रीनिंग का इंतजाम कर दिया। यहां चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग की जा रही है। वहीं अफगानिस्‍तान और दुबई की ओर से भी एक-एक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्‍टि की गई है। उनका कहना है कि जो लोग ईरान से लौट रहे हैं वे अपने साथ संक्रमण को लेकर आ रहे हैं। दक्षिण कोरिया में सात लोगों की मौत हो गई है और 763 मामले संक्रमण के सामने आए हैं। मिलिट्री में संक्रमण के 11 मामले आने के बाद करीब 7,700 सैनिकों को अलग रखा गया है। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के 29 देशों में फैल चुका है।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा