किसी ने धोखाधड़ी तो किसी ने की जमीन पर जबरन कब्‍जे की शिकायत

किसी ने धोखाधड़ी तो किसी ने की जमीन पर जबरन कब्‍जे की शिकायत


पुलिस मुख्‍यालय की जन-सुनवाई में एक दर्जन से अधिक फरियादी पहुँचे


भोपाल, - पुलिस मुख्‍यालय में भी मंगलवार को जन-सुनवाई हुई। भोपाल जिले से आए फरियादी अरविंद कुमार सहारे ने शिकायत की कि अग्रिम राशि लेकर अनुबंध किए जाने के बावजूद बिल्‍डर द्वारा उसे प्‍लॅाट नही दिया जा रहा है। इसी तरह सागर जिले से आए श्री साहू लाल शर्मा का कहना था कि उनकी खेती की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्‍जा कर लिया है। पुलिस मुख्‍यालय में इसी प्रकार की शिकायतें लेकर एक दर्जन से अधिक फरियादी पहुँचे थे।


जन-सुनवाई में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शिकायत श्री विपिन माहेश्‍वरी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्‍याएँ सुनी। उन्‍होंने फरियादियों से प्राप्‍त आवेदनों पर आवश्‍यक टीप अंकित कर निराकरण के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षकों को भेजा हैं।


जन-सुनवाई में जाति सूचक अपमान, लूट व मारपीट, दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी, झूठे प्रकरण में फसा देने, फर्जी वसीयत, बदमाशों द्वारा राजीनामे के लिए दबाव, जान से मारने की धमकी इत्‍यादि से संबंधित शिकायती आवेदन प्राप्‍त हुए। इस बार की जन-सुनवाई में भोपाल, विदिशा, मुरैना, सिंगरौली, सागर, रायसेन, बैतूल, उमरिया, सीहोर एवं शिवपुरी जिले के फरियादी अपनी-अपनी समस्‍याएं लेकर पहुँचे थे।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे