किसानों की खुशहाली में है प्रदेश की खुशहाली-पटेल
किसानों की खुशहाली में है प्रदेश की खुशहाली-पंचायत मंत्री श्री पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों की खुशहाली में ही प्रदेश की खुशहाली है। प्रदेश का किसान अगर सम्पन्न होगा तो प्रदेश की आर्थिक उन्नति होगी। उन्होने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। एक ओर तो सरकार ने किसानों के ऋण को माफ किया साथ ही उन्हे समय से खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। सरकार ने किसानों के 10 हार्स पावर के मोटर पम्पों के बिजली के बिल को तथा अस्थाई कनेक्शन के बिल को आधा करने का कार्य किया है।
पंचायत मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही जनसामान्य को लंबे चौड़े बिलों से राहत देने के लिए सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना संचालित की है जिसके अंतर्गत 100 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 1 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से ही बिल प्राप्त हो रहा है। सरकार ने सभी वर्गों के हितों के रक्षा के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि खाली खजाने की चुनौती को स्वीकार्य करते हुए सरकार क्रमबद्ध तरीके से अपने वचनों को पूरा करने का कार्य कर रही है। पंचायत मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की समृद्ध के लिए कार्य करें। सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें।