खंडवा से भोपाल पहुंची तिरंगा पदयात्रा 

खंडवा से भोपाल पहुंची तिरंगा पदयात्रा 


            तिरंगा पदयात्रा 30 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा खंडवा से प्रारंभ हुई थी इसका उद्देश्य CAA समर्थन करते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देना था । यात्रा का समापन आज 1 बजे भारत माता चौराहा भोपाल में भारत माता की आरती कर हुआ यह यात्रा शुभम सोहनी जी , अंकिता शर्मा जी एवं अदिती साकले जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई ।


           समापन अवसर पर भोपाल शहर के महापौर आलोक शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वीरानी , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री विजय अड़वाल , भाजयुमो भोपाल जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु प्रताप सिंह राठौर , अभिनव पांडे , भाषित दीक्षित ,उमाशंकर राजपूत ,मुकेश द्विवेदी ,सोनू पालीवाल ,नीलेश श्रीवास्तव ,रोहित शर्मा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे