कांग्रेस सरकार को भाजपा की ताकत का अहसास जरूर होगा : वीडी शर्मा
नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेताओं ने कहा -
सभी का संपूर्ण सहयोग मिलेगा विष्णुदत्त शर्मा को
कांग्रेस सरकार को भाजपा की ताकत का अहसास जरूर होगा : वीडी शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को आनंद और उत्साह से भरे वातावरण में निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में जमकर जश्न मना। कार्यकर्ताओं के जोश से भरे नारों, पटाखों के शोर और ढोल-ढमाकों से समूचा परिसर गूंज उठा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक नए अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा का स्वागत करते दिखाई दे रहे थे। चाहे मंच पर आसीन वरिष्ठ नेतागण हों, या कार्यक्रम में उपस्थित हजारों कार्यकर्ता, हर ओर से बस एक ही आवाज उठ रही थी-वीडी शर्मा जी आगे बढ़ो, सब तुम्हारे साथ हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री थावरचन्द्र गेहलोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, सासंद डॉ. सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ नेता श्री कप्तानसिंह सोलंकी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल ने किया।
पूरा नेतृत्व और कार्यकर्ता आपके साथः राकेश सिंह
नए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के पदभारग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए निवृत्तमान अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने नए अध्यक्ष श्री शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की ही शक्ति है कि हम अपने चुनाव को भी संगठन पर्व के रूप में मनाते हैं, पूरे हर्ष और उल्लास से। उन्होंने कहा कि मैंने 18 अप्रैल, 2018 को प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था। हमने सामूहिकता के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें हमारा वोट प्रतिशत तो बढ़ा, लेकिन सीटें कम रहीं और हम सरकार नहीं बना सके। लेकिन बिना निराश हुए अपने नेताओं के मार्गदर्शन में हमने लोकसभा चुनाव में चक्रवृद्धि ब्याज समेत 29 में से 28 सीटें हासिल कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, हमारी सरकार की चलाई योजनाएं बंद कर दी हैं, प्रदेश की जनता निराश है। सरकार की इस मनमानी का हमने मुंहतोड़ जवाब दिया और एक साल में 18 आंदोलन करके यह बता दिया कि हमारी ताकत कम नहीं हुई है। श्री सिंह ने कहा कि मैं नए अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा का स्वागत करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि आप आगे बढ़िये, हम सब आपके साथ हैं। श्री राकेश सिंह ने कहा कि मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और टीम के साथियों के प्रति आभार जताता हूं, जो हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे।
हर परिवर्तन का स्वागत भाजपा की परंपराः प्रभात झा
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री प्रभात झा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नए पार्टी अध्यक्ष का पदभारग्रहण कोई नया अवसर नहीं है, यह भाजपा की परंपरा है। उन्होंने कहा कि हर नए परिवर्तन का स्वागत करना भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है और पार्टी का जो भी निर्णय होता है, सब उसके पीछे खड़े हो जाते हैं। श्री झा ने कहा कि नए अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी के सामने चुनौतियां हैं, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें सफल होना ही है, क्योंकि पार्टी के सारे कार्यकर्ता आपके साथ चलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष श्री शर्मा को हम सभी का सहयोग मिलेगा और हम सब हर चुनौती के समय आपके साथ हैं।