झूठे वादों पर सवाल न उठें, इसलिए प्रदेश को नशे में डुबोने जा रही कमलनाथ सरकार : विष्णुदत्त शर्मा

झूठे वादों पर सवाल न उठें, इसलिए प्रदेश को नशे में डुबोने जा रही कमलनाथ सरकार : विष्णुदत्त शर्मा


                भोपाल। कांग्रेस ने प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए जनता से वादे तो कर लिये, लेकिन अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार इन वादों से मुंह फेर रही है। कांग्रेस सरकार की इस धोखाधड़ी, वादाखिलाफी पर कोई सवाल न उठे। बरबाद किसान और बेरोजगार युवा इस सरकार को अपने वादे याद न दिला सके, इसके लिए कमलनाथ सरकार पूरे प्रदेश को ही नशे में डुबोने की तैयारी कर रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने नई आबकारी नीति में प्रदेश में 319 नई शराब दुकानें खोले जाने संबंधी तैयारियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।


गले की हड्डी बन गए चुनावी वादे


                श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, वही वादे अब कमलनाथ सरकार के लिए गले की हड्डी बन गए हैं। कांग्रेस सरकार की ना तो इन वादों को पूरा करने की नीयत है और ना ही इच्छाशक्ति। ऐसे में बिना किसी सोच-विचार और कार्ययोजना के सिर्फ जनता को बरगलाने के उद्देश्य से किए गए इन वादों का पूरा हो पाना मुश्किल है। इस स्थिति में सरकार के पास अपनी नाकामी को छुपाने का बस एक ही तरीका बचता है कि वह जनता का ध्यान इन वादों से हटाए रखे। इसके लिए कमलनाथ सरकार हर महीने एक नया शगूफा छोड़ रही है। लेकिन जब इससे भी बात बनती नहीं दिखी, तो अब सरकार नई शराब दुकानें खोलकर पूरे प्रदेश को, निराश किसानों, हताश युवाओं, पस्त व्यापारियों और त्रस्त जनता को नशे में डुबोने की तैयारी कर रही है।


निर्लज्जता से काम कर रही असंवेदनशील सरकार


                श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अपने शासन काल में प्रदेश में कोई नई शराब दुकान नहीं खुलने दी, बल्कि वह सरकार धीरे-धीरे शराब दुकानों की संख्या कम कर रही थी, ताकि क्रमशः शराबबंदी के लक्ष्य तक पहुंचा जा सके। आश्चर्य की बात है कि उस दौरान शराबबंदी की मांग करने वाली और इसे लेकर आंदोलन चलाने वाली कांग्रेस की ही सरकार अब पूरी निर्लज्जता के साथ प्रदेश में नई शराब दुकानें खोलने की बात कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि यह एक स्थापित तथ्य है कि महिलाओं के प्रति अधिकतर अपराध नशे की स्थिति में ही होते हैं, इसे जानते हुए भी सरकार प्रदेश में नशे को बढ़ावा देने का काम कर रही है। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सरकार शराब माफिया को लाभ पहुंचाने की फिक्र में विरोध में उठ रही आवाजों को भी अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से इसका विरोध करती रही है, हमारा समाज इसके विरोध में है, महिलाएं, युवा और किसान सभी इसके विरोध में हैं। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुछ मंत्रियों ने भी प्रस्तावित शराब नीति पर आपत्ति जताई है, फिर भी यह सरकार प्रदेश को नशे में डुबोने की अपनी जिद पर कायम है। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने ऐसा कौन सा लक्ष्य तय कर रखा है, जिसे सिर्फ शराब दुकानें बढ़ाकर ही हासिल किया जा सकता है।


 


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा