जयवर्द्धन सिंह ने सुसनेर में 5195 कृषकों को 33 करोड़ के ऋण माफी पत्र बाँटे

मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सुसनेर में 5195 कृषकों को 33 करोड़ के ऋण माफी पत्र बाँटे


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने सुसनेर में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना'' के द्वितीय चरण में सुसनेर-नलखेड़ा के 5195 किसानों के 33 करोड़ 33 लाख रुपये के ऋण माफी पत्र और सम्मान-पत्र वितरित किये।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि फसल ऋण माफी योजना में कृषकों को कर्ज से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को जिला मुख्यालय में तृतीय चरण में 2 लाख रुपये तक के फसल ऋण मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि आगर-मालवा जिले में 615 करोड़ रुपये की नल-जल योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इससे नल के माध्यम से गाँवों में शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गौ-शालाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। सुसनेर में 18 गौ-शालाओं का निर्माण हो चुका है और 45 गौ-शाला स्वीकृत हैं।


विधायक श्री विक्रम सिंह राणा ने कहा कि सरकार अपने वचन-पत्र में किये वादों पर खरी उतरी है। इस दौरान अन्य जन-प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा