जैविक उत्पादों के बाजार में सब्जियों की जमकर हुई बिक्री
जैविक उत्पादों के बाजार में सब्जियों की जमकर हुई बिक्री , लोगों ने अपने मोबाइल में लगवाई रेडिएशन मुक्त गौबर चिप
होशंगाबाद। नर्मदापुर युवा मंडल के तत्वावधान में गुरुवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक अमृत परिसर एसबीआई बैंक के सामने मालाखेड़ी रोड पर जैविक उत्पादों का बाजार लगाया गया। जैविक बाजार का शुभारंभ पूर्व मंत्री मधुकर हर्णे ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाज़ार में करीब दस दुकानें लगाई गई थी। नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि यह जैविक बाज़ार प्रत्येक गुरुवार लगाया जाएगा। इस जैविक बाज़ार में सेहतमंद वस्तुओं की दुकान किसानों द्वारा लगाई गई। इस दौरान जैविक सब्जी ,अनाज, मसाले ,विशेष रूप से रेडिएशन मुक्त मोबाइल करने वाली गौबर चिप और अन्य जैविक चीजें लोगों ने खरीदी। इस जैविक बाज़ार के माध्यम से जिंदा जीवन , जिंदा भोजन के अभियान की शुरुआत भी की गई। इस जैविक बाज़ार से लोगों ने जैविक सब्जियों सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के अनिल आर्य , मनीष परदेशी , हर्ष मौर्य , कामलराव चव्हाण , आकाश मीना , गगन सोनी , प्रशांत कन्नौजिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।