गोरी स्किन का विज्ञापन बनाया तो हो सकती है पांच साल की जेल
टीवी पर दिखने वाले गोरी स्किन, काले बाल सफेद करने, बुढ़ापे को चकमा देने, सेक्स की क्षमता बढ़ाने जैसे विज्ञापनों पर जल्द ही लगाम लग सकती है। सरकार इसके खिलाफ कानून ला सकती है। इसके लिए एक ड्राफ्ट बिल तैयार किया जा रहा है, जिसमें ऐसा विज्ञापन करने पर जल्द ही पांच सालों की जेल की सजा और 50 लाख जुर्माना देना पड़ सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने Drugs and Magic Remedies (Objectionable Advertisements Act, 1954) में संशोधन का प्रस्ताव दिया है है। इसमें गोरी त्वचा, सेक्स क्षमता बढ़ाने, AIDS, हकलाहट खत्म करने, महिलाओं में बांझपन खत्म करने, समय से पहले बुढ़ापे और बालों की सफेदी रोकने के लिए बेची जाने वाली दवाइयों विज्ञापनों पर जुर्माना और जेल की बात कही गई है।
इस एक्ट में पहले से ही 54 बीमारियां, डिसऑर्डर और कंडीशन्स को शामिल किया गया है। अब इसकी संख्या बढ़ाकर 78 कर दी जाएगी। ऐसे में इन प्रतिबंधित बीमारियों या कंडीशन पर विज्ञापन बनाने वालों को सेक्शन 7 के तहत पहली बार छह महीने की जेल या फिर जुर्माना या फिर दोनों लगाया जा सकता है। इसे बढ़ाकर पांच साल की जेल और 50 लाख का जुर्माना किया जा सकता है।