गैंगस्टर रवि पुजारी को सेनेगल से भारत लाया गया

हत्या और वसूली जैसे कई गंभीर अपराधों के आरोपी रवि पुजारी को भारत ले आया गया है.


रवि पुजारी को 21 जनवरी को पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में गिरफ़्तार किया गया था. रवि को भारत लाने के लिए कर्नाटक पुलिस की एक टीम सेनेगल गई थी.


24 फरवरी की रात करीब डेढ़ बजे पुलिसकर्मी रवि को सेनेगल से लेकर बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंचे.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक साल 2019 में भारत ने सेनेगल से रवि के प्रत्यर्पण की गुज़ारिश की थी. फिर 22 फरवरी को रवि को सेनेगल से प्रत्यर्पित कर दिया गया.


कर्नाटक के अडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमर कुमार पांडेय ने एएनआई से कहा, "रवि को कल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. हम न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे. वह पूरी तरह फिट है और जांच में मदद करेगा."


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे