एसबीआई में सिक्कों के प्रचलन को प्रोत्साहित करने लगाया मेला
एसबीआई में सिक्कों के प्रचलन को प्रोत्साहित करने लगाया मेला
सिक्का वितरण करते शाखा प्रबंधक श्री निखारे
शाजापुर/ शाजापुर एसबीआई की चौक बाजार शाखा में बुधवार को सिक्का वितरण मेला आयोजित किया गया। इस मेले के दौरान ग्राहकों को सिक्के वितरित किए गए 1,2,5 और ₹10 के सिक्के बैंक में आसानी से उपलब्ध हैं। इनके प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए ही यह शिविर आयोजित किया गया है। शाखा प्रबंधक श्री चित्रेश निखारे ने बताया कि बैंक में काफी मात्रा में सिक्के उपलब्ध हैं। और इनके इनके प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए आज शाखा में सिक्का वितरण मेला आयोजित किया है। बैंक में सिक्के लिए और दिए जा सकते हैं । 1 दिन में ₹1000 रुपए तक की राशि सिक्को के रूप में एक ग्राहक जमा कर सकते हैं। साथ ही ग्राहकों को सिक्के लेने में भी कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। क्योंकि बैंक भी इन्हें आसानी से स्वीकार कर रहे हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ग्राहक को नहीं आएगी। बैंक बाजार में करेंसी एवं छुट्टे रुपयों की समस्या के समाधान के लिए ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। और कार्यालयीन समय में कभी भी ग्राहक आकर बैंक से सिक्के प्राप्त कर सकते हैं। रोकड़ अधिकारी श्री शेखर चौधरी ने बताया कि बैंक में प्रचुर मात्रा में सिक्के मौजूद हैं। और फुटकर व्यापारी भी आकर इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। सिखों के प्रचलन को प्रोत्साहन देने के लिए ही आज वितरण मेला आयोजित किया गया है । इस अवसर पर बैंककर्मी श्री हरिप्रसाद, व्यापारी शांतिलाल जैन काकाजी,पूर्व पार्षद श्री कैलाश मटोलिया सहित बैंक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।