चुनावों से दो दिन पहले रिश्वत के मामले में सिसोदिया का OSD गिरफ्तार

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे ठीक दो दिन पहले 6 फरवरी, गुरुवार को CBI ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया। यह अधिकारी दिल्ली सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया का ओएसडी था।


अधिकारियों ने बताया कि यह ओएसडी 2 लाख रुपए का रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। गोपाल कृष्ण माधव को GST से जुड़े मामले में रिश्वत लेने के मामले में गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था।


अधिकारियों ने बताया कि माधव को तुरंत CBI मुख्यालय ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले का दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया से कोई लेना देना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि माधव को 2015 में सिसोदिया के ऑफिस में नियुक्त किया गया था। 8 फरवरी को दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव है। इस बार BJP और आम आदमी पार्टी के बीच असली टक्कर है।


Popular posts from this blog

अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिला कार्यालय भवन का लोकार्पण

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा