बावड़ियाकलां क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर-ब्रिज लोकार्पित

बावड़ियाकलां क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर-ब्रिज लोकार्पित


सामान्य प्रशासन और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बावड़ियाकलां लेवल क्रॉसिंग पर बहु-प्रतीक्षित रेलवे ओवर-ब्रिज का लोकार्पण किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की। महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर भी समारोह में उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि 33 करोड़ की लागत से तैयार 820 मीटर लम्बे और 15 मीटर चौड़े इस रेलवे ओवर-ब्रिज के लोकार्पण से लगभग 2 लाख लोगों को बावड़ियाकलां रेलवे फाटक पर बार-बार लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। इससे होशंगाबाद हाई-वे की कॉलोनियों के रहवासियों के अलावा मिसरोद, मण्डीदीप और होशंगाबाद से आने वाले वाहनों का निर्बाध आवागमन भी संभव हो सकेगा।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे