अपनी सरकार बचाने के लिये असंवैधानिक फैसले ले रहे मुख्यमंत्री कमलनाथः डॉ. विजयवर्गीय

अपनी सरकार बचाने के लिये असंवैधानिक फैसले ले रहे मुख्यमंत्री कमलनाथः डॉ. विजयवर्गीय


 


                भोपाल। कांग्रेस की प्रदेश सरकार एक कमजोर सरकार है जो पार्टी के अलग-अलग गुटों और विधायकों के दबाव में काम कर रही है। इनकी धमकियों से डरकर और अपनी सरकार बचाने के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ असंवैधानिक फैसले लेने से भी नहीं हिचक रहे हैं। इसी के चलते कमलनाथ सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया था और अब एनपीआर लागू नहीं करने की बात कर रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार द्वारा लिये गए प्रदेश में एनपीआर लागू न किए जाने संबंधी निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।


                डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी ही केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए एनपीआर का विरोध करके सिर्फ राजनीतिक ढोंग कर रहे हैं। वे अपनी ही पार्टी के कुछ ऐसे विधायकों और गुटों से ब्लैकमेल हो रहे हैं, जो समाज को विभाजित करने और वैमनस्य फैलाने की नीयत रखते हैं। डॉ. विजयवर्गीय ने कहा कि इसी के चलते प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहले सीएए का विरोध किया, जो देश के किसी नागरिक के खिलाफ नहीं था। यही सरकार अब एनपीआर को प्रदेश में लागू नहीं करने का निर्णय ले रही है। डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि एनपीआर लागू करने का निर्णय तत्कालीन यूपीए की सरकार ने ही लिया था। अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस पर आपत्ति थी, तो उन्होंने अपनी ही सरकार के सामने इसका विरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के एक मंत्री ने एनपीआर के संबंध में संदेह की स्थिति की बात की है, लेकिन अगर वास्तव में कोई संदेह है, तो कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार, उसके गृह मंत्री या विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर सकती थी। उन्होंने कहा कि एनपीआर को लेकर लोगों में जबरन भय और भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि वास्तव में एनपीआर किसी के खिलाफ नहीं है। डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ सरकार का यह निर्णय असंवैधानिक है और भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस आचरण की जानकारी देकर प्रदेश की जनता को जागरूक करेगी।


 


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा