आदर्श आईटीआई, गोविंदपुरा में हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

 


आदर्श आईटीआई, गोविंदपुरा में हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम


आज का वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आदर्श आईटीआई, गोविंदपुरा, भोपाल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों द्वारा एमएसएमई से संबंधित पॉलिसी, सीजीटीएमएसई योजना, टीआरईडीएस योजना, भारत और राज्य सरकार की एमएसएमई से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पूँजी योजनाएँ, अधिक ब्याज दरों पर निवेश का लालच, बैंकिंग लोकपाल योजना, एटीएम का सुरक्षित परिचालन, लोन प्रक्रिया, सुरक्षित लेन-देन, करेंसी नोटों की सुरक्षा विशेषताएँ, सस्ते धन के ई-मेल/एसएमएस द्वारा प्रस्ताव, धोखेबाजों द्वारा फोन पर एटीएम पिन संबंधित जानकारी मांगना, कैश-लेश लेन-देन के फायदे, बचत, ऋण, सुरक्षित निवेश तथा ऋण के समय पर भुगतान सहित वेबसाइट इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।


वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल के महाप्रबंधक डॉ. आदित्य गेहा, महाप्रबंधक श्री जतिन रावल, श्री विकास गोयल, कैप्टन अरुण इनामदार, श्री सौरभ शर्मा एवं कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. व्यास, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.एन. अग्रवाल और संयुक्त संचालक श्री डी.एस. ठाकुर, श्री शक्ति सिंह, श्री अभिषेक सिंह, श्री बृजेश वर्मा और आईटीआई, भोपाल के अन्य अधिकारी शामिल हुए।


Popular posts from this blog

मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारतः शर्मा

सड़क दुर्घटना में चार युवकों का निधन दुखदः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाकर कैसे सशक्त होगी कांग्रेस ? : डॉ. अभिलाष पाण्डे